अप्रैल 7, 2025 8:48 अपराह्न

printer

भारतीय रिजर्व बैंक के तीन दिन की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक आज मुम्‍बई में शुरू

प्रमुख ब्याज दरें तय करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के तीन दिन की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक आज मुम्‍बई में शुरू हुई। बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​​​की अध्यक्षता में छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति के निर्णय बुधवार को घोषित किए जाएंगे। इस वर्ष फरवरी में, समिति ने रेपो दर 25 आधार अंकों की कटौती के साथ 6 दशमलव दो-पांच प्रतिशत कर दिया था। यह मई 2020 के बाद पहली कटौती और ढाई साल बाद पहला संशोधन था। विशेषज्ञों का मानना है कि समिति वैश्विक आर्थिक बाधाओं के कारण बढ़ती चिंताओं के बीच इस सप्ताह 25 आधार अंक की एक और कटौती की घोषणा कर सकती है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला