जून 4, 2025 8:18 अपराह्न

printer

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की द्विमासिक बैठक मुम्‍बई में आज शुरू हुई

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की द्विमासिक बैठक मुम्‍बई में आज शुरू हुई। बैठक की अध्‍यक्षता रिजर्व बैंक के गर्वनर संजय मलहौत्रा कर रहे हैं। इस तीन दिवसीय बैठक के नतीजे की घोषणा छह मई को की गई थी। खुदरा मुद्रास्फीति की दर में धीरे-धीरे गिरावट होने के मद्देनजर ऐसी संभावना है कि रिजर्व बैंक रेपो दर में लगातार तीसरी बार कटौती की घोषणा कर सकती है।

    रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति इस वर्ष फरवरी और अप्रैल में रेपो दर घटा चुकी है। दोनों बार ही 25 आधार अंकों की कटौती की गई जिसके बाद रेपो दर छह प्रतिशत पर आ गई।

    देश में उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्‍फीत‍ि इस वर्ष अप्रैल में घटकर तीन दशमलव एक-छह प्रतिशत पर आ गई। मार्च में मुद्रास्‍फीति की दर तीन दशमलव तीन-चार प्रतिशत थी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला