अगस्त 11, 2025 5:45 अपराह्न

printer

भारतीय मिशन ने आज फ़िजी सरकार को मानवीय सहायता के रूप में पाँच मीट्रिक टन लोबिया के बीज प्रदान किए

हिंद-प्रशांत क्षेत्र साझेदारी में शामिल देशों के साथ एकजुटता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, भारतीय मिशन ने आज फ़िजी सरकार को मानवीय सहायता के रूप में पाँच मीट्रिक टन लोबिया के बीज प्रदान किए। यह फ़िजी को भेजे गए बीजों की पहली खेप थी। सुवा स्थित भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। विदेश मंत्रालय के अनुसार, बीजों की पहली खेप पिछले महीने की 26 तारीख को दिल्ली से फ़िजी के लिए रवाना की गई थी। भारत की पूर्वी एशियाई देशों के साथ साझेदारी के अन्‍तर्गत फ़िजी को ये कृषि उत्‍पाद उपलब्‍ध कराया गया है।