जुलाई 28, 2025 9:05 अपराह्न

printer

भारतीय प्रतिभूति और विनिमन बोर्ड ने नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज-एनएसई के सहयोग से राष्‍ट्रव्‍यापी निवेशक जागरुकता अभियान शुरू किया है

भारतीय प्रतिभूति और विनिमन बोर्ड ने नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज-एनएसई के सहयोग से राष्‍ट्रव्‍यापी निवेशक जागरुकता अभियान शुरू किया है। बढ़ती वित्‍तीय धोखाधड़ी से निवेशकों की सुरक्षा के लिए सेबी बनाम स्‍कैम अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान ऐसे समय चलाया गया है जब डिजिटल वित्‍तीय धोखाधड़ी बढ़ रही है और फर्जी ट्रेडिंग एप से लेकर डीप फेक वीडियो तथा भ्रामक स्‍टॉक टिप्‍स जैसे घोटाले बढ़ रहे हैं। इस अभियान का उद्देशय जनता को सुरक्षित निवेश परिपाटियों के बारे में शिक्षित करना है। इसका उद्देश्‍य लोगों को यह जानकारी देना भी है कि संदिग्‍ध गतिविधियों का कैसे पता लगाएं और कैसे रिपोर्ट करें।

    इस अभियान के दौरान अनेक भाषाओं में देशभर के लोगों तक पहुंचने के लिए टेलीविजन, रेडियो, प्रिंट, डिजिटल और सोशल मीडिया का उपयोग किया जाएगा। एनएसई ऑफलाइन, ऑनलाइन और हाइब्रिड प्रारूप में सेबी के मार्गदर्शन के तहत निवेशक जागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित करेगा। सेबी बनाम स्‍कैम भारत में सुरक्षित और अधिक पारदर्शी निवेश वातावरण बनाने की दिशा में महत्‍वपूर्ण पहल है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला