भारतीय पहलवान सुमित ने कल हंगरी के बुडापेस्ट में पोलाक इमरे और वर्गा जैनोस मेमोरियल कुश्ती प्रतियोगिता में 60 किलोग्राम ग्रीको-रोमन वर्ग में रजत पदक जीता। उन्हें फाइनल में यूरोपीय चैंपियन अज़रबैजान के निहात मम्मादली ने 5-1 से हराया। वहीं अनिल मोर ने ग्रीको-रोमन के 55 किलोग्राम वर्ग में उज़्बेकिस्तान के इख्तियोर बोतिरोव को 7-4 से हराकर कांस्य पदक जीता। भारतीय दल ने बुडापेस्ट कुश्ती रैंकिंग श्रृंखला में तीन स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य सहित कुल 10 पदक जीते हैं।
Site Admin | जुलाई 21, 2025 11:09 पूर्वाह्न
भारतीय पहलवान सुमित ने पोलाक इमरे और वर्गा जैनोस मेमोरियल कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक जीता
