मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 19, 2024 8:39 पूर्वाह्न

printer

भारतीय नौसेना के किरण अंकुश जाधव ने 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन-3पी प्रतियोगिता का खिताब जीता

भारतीय नौसेना के किरण अंकुश जाधव ने 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन-3पी प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है। कल भोपाल में अंकुश ने ओलंपिक खिलाडी स्वप्निल कुसाले और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को हराया। अंकुश ने फाइनल में चार सौ 65 दशमलव 8 अंक अर्जित किए। ऐश्वर्य प्रताप चार सौ 63 दशमलव 1 अंक के साथ दूसरे और रेलवे के स्वप्निल चार सौ 51 दशमलव 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।