मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 22, 2024 7:16 अपराह्न | Indian Navy

printer

भारतीय नौसेना कल से गोआ में पांचवीं नौवहन संगोष्‍ठी की मेजबानी करेगी

 

    भारतीय नौसेना कल से गोआ के नवल वार कालेज में गोआ पांचवीं नौवहन संगोष्‍ठी की मेजबानी करेगी। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि गोआ नौवहन संगोष्‍ठी हिंद महासागर क्षेत्र के देशों और भारत के बीच आपसी समझ और सहयोग बढाने का एक मंच है। इस आयोजन की विषयवस्‍तु कामन मैरीटाइम सिक्‍योरिटी चैलेंज इन इंडियन ओशन रीजन है। संगोष्‍ठी में अवैध और अनियमित मछली पालन और अन्‍य अवैध गतिविधियों जैसे खतरों पर भी चर्चा होगी। दो दिन तक चलने वाली इस संगोष्‍ठी में हिंद महासागर क्षेत्र के 12 देशों की नौसेना के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इनमें बांग्‍लादेश, कोमोरोश, इण्‍डोनेशिया, मेडागास्‍कर, मलेशिया, मालद्वीव, मॉरीशस, म्‍यांमा, सेशल्‍स, सिंगापुर और थाइलैंड शामिल हैं। केन्‍या और तन्‍जानिया के प्रतिनिधि संगोष्‍ठी में पर्यवेक्षक के तौर पर हिस्‍सा लेंगे।