भारतीय निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र के सभी मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में भारी संख्या में वोट डालने की अपील की है और लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाने को कहा है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने महाराष्ट्र की दो दिन की यात्रा के बाद आज संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि निर्वाचन आयोग का दल 11 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मिला। इन सभी ने दल के समक्ष अपने अपने अनुरोध पत्र रखे। निर्वाचन आयोग के इस दल में श्री राजीव कुमार के अलावा निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधु शामिल थे। यह दल सुरक्षा एजेंसियों से भी मिला। निर्वाचन आयोग ने मतदान के दौरान सभी एजेंसियों को आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा। श्री राजीव कुमार ने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अधिकतम साढ़े नौ सो मतदाता होंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पचास प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में शत-प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग होगी।