मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 28, 2024 8:00 अपराह्न | Assembly Election

printer

भारतीय निर्वाचन आयोग ने महाराष्‍ट्र के सभी मतदाताओं से  विधानसभा चुनाव में भारी संख्‍या में वोट डालने की अपील की है

 

    भारतीय निर्वाचन आयोग ने महाराष्‍ट्र के सभी मतदाताओं से  विधानसभा चुनाव में भारी संख्‍या में वोट डालने की अपील की है और लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाने को कहा है। मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त राजीव कुमार ने महाराष्‍ट्र की दो दिन की यात्रा के बाद आज संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि निर्वाचन आयोग का दल 11 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मिला। इन सभी ने दल के समक्ष अपने अपने अनुरोध पत्र रखे। निर्वाचन आयोग के इस दल में श्री राजीव कुमार के अलावा निर्वाचन आयुक्‍त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधु शामिल थे। यह दल सुरक्षा एजेंसियों से भी मिला। निर्वाचन आयोग ने मतदान के दौरान सभी एजेंसियों को आवश्‍यक सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा। श्री राजीव कुमार ने कहा कि प्रत्‍येक मतदान केन्‍द्र पर अधिकतम साढ़े नौ सो मतदाता होंगे। उन्‍होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पचास प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में शत-प्रतिशत मतदान केन्‍द्रों पर वेबकास्टिंग होगी।