मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 26, 2024 5:00 अपराह्न | TRAI

printer

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण -ट्राई ने निर्देश दिया है कि उन सभी लिंक्स के आवागमन को ब्‍लॉक कर दिया जाए जिन्‍हें व्‍हाइट लिस्‍ट नहीं किया गया है  

 

    भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण -ट्राई ने इंटरनेट उपलब्‍ध कराने वाली सभी संस्‍थाओं को निर्देश दिया है कि वह संदेशों में यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर – यू आर एल के दुरूपयोग को रोकने के लिए उन सभी लिंक्स के आवागमन को ब्‍लॉक कर दें जिन्‍हें व्‍हाइट लिस्‍ट नहीं किया गया है। ट्राई ने यह भी कहा है कि 70 हजार से अधिक लिंक्स को व्‍हाइट लिस्‍ट करके तीन हजार से अधिक संदेश भेजने वालों को पंजीकृत किया जा चुका है। ट्राई ने यह भी कहा है कि अनावश्‍यक संदेशों से उपभोक्‍ताओं को सुरक्षित रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।