जून 21, 2025 5:01 अपराह्न

printer

भारतीय तटरक्षक बल ने आज योग संगम के साथ देश में साठ से अधिक  तटीय क्षेत्रों और द्वीपों पर 11वां अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस मनाया

 

     भारतीय तटरक्षक बल ने आज योग संगम के साथ देश में साठ से अधिक  तटीय क्षेत्रों और द्वीपों पर 11वां अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस मनाया। भारतीय तटरक्षक बल के सभी क्षेत्रों में योगाभ्‍यास का आयोजन किया गया। इन क्षेत्रों में जखाऊ, मुंद्रा, वाडिनार, ओखा, पीपावाव, सूरत, गांधीनगर और वेरावाल सहित पश्चिमोत्तर में बल की इकाईयां शामिल हैं।

    राष्‍ट्रीय कैडेट कोर के नौ लाख से अधिक कैडेट ने देश में विभिन्‍न स्‍थानों पर योगाभ्‍यास किया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि लेह से लेकर कन्‍याकुमारी तक योग के आयोजन किए गए।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला