मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 5, 2024 8:19 अपराह्न | Oil Tanker

printer

भारतीय तटरक्षक बल ने आज नई दिल्ली में 26वीं राष्ट्रीय तेल रिसाव आपदा आकस्मिक योजना पर बैठक की

भारतीय तटरक्षक बल ने आज नई दिल्ली में 26वीं राष्ट्रीय तेल रिसाव आपदा आकस्मिक योजना पर बैठक की। तटरक्षक बल के महानिदेशक परमेश शिवमणि की अध्यक्षता भारतीय जल क्षेत्र में तेल रिसाव की घटनाओं से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए देश की तैयारियों की समीक्षा पर ध्यान केंद्रित किया गया।

उन्‍होंने समुद्री तेल और रासायनिक रिसाव सहित क्षेत्रीय खतरों से निपटने के लिए तटरक्षक बल की प्रतिबद्धता को दोहराया। श्री शिवमणि ने साझेदारी को मजबूत करने, समन्वय में सुधार करने और उभरती प्रौद्योगिकियों में सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने के लिए विभिन्न हितधारकों के बीच सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न मंत्रालयों, बंदरगाहों और तेल प्रबंधन एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला