जुलाई 30, 2025 5:36 अपराह्न

printer

भारतीय तटरक्षक बल और संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय रक्षक कमान ने आज नई दिल्ली में समुद्री सुरक्षा और रक्षा सहयोग पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए

भारतीय तटरक्षक बल और संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय रक्षक कमान ने आज नई दिल्ली में समुद्री सुरक्षा और रक्षा सहयोग पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसका उद्देश्य द्विपक्षीय समुद्री सहयोग को बढ़ाना और क्षेत्र में एक सुरक्षित, संरक्षित और टिकाऊ समुद्री वातावरण में योगदान देना है। यह मित्र देशों की तटरक्षक एजेंसियों के साथ किया गया 10वाँ समझौता है। यह समुद्री खोज और बचाव अंतरराष्ट्रीय समुद्री अपराधों से निपटने, समुद्री कानून प्रवर्तन, समुद्री प्रदूषण प्रतिक्रिया और संयुक्त क्षमता निर्माण सहित प्रमुख कार्यों में दोनों तटरक्षक बलों के बीच पेशेवर संबंधों को मजबूत करने के लिए तैयार किया गया है।

    भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच 13वीं संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक में भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक परमेश शिवमणि और संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय रक्षक कमान के कमांडर ब्रिगेडियर स्टाफ खालिद ओबैद शम्सी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला