भारतीय टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल-आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पायदान हासिल किया है। सलामी बल्लेबाज ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर रैंकिंग में इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट को पछाड़ दिया।
मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 63 गेंदों पर 58 रन बनाए थे। उनके अर्धशतक ने उन्हें सात रेटिंग पॉइंट्स दिलाए और रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंचा दिया।