अप्रैल 9, 2025 6:24 अपराह्न

printer

भारतीय जनता पार्टी ने वक्फ-संशोधन अधिनियम पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हुए हंगामे और देश के कुछ हिस्‍सों में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है

भारतीय जनता पार्टी ने वक्फ-संशोधन अधिनियम पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हुए हंगामे और देश के कुछ हिस्‍सों में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। पार्टी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने आज नई दिल्ली में कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की स्‍वीकृति के बाद यह विधेयक अब कानून बन चुका है। उन्‍होंने कहा कि विरोध के नाम पर विपक्ष शासित कुछ राज्यों में हो रही हिंसा अनुचित है। उन्होंने कहा कि नए अधिनियम को सर्वोच्‍च न्‍यायालय में चुनौती दी गई है और उन्हें न्‍यायालय में अपनी बात रखनी चाहिए। श्री शुक्‍ला ने कहा कि ऐसे लोगों को संविधान और न्‍यायालय पर कोई भरोसा नहीं है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला