भारतीय जनता पार्टी के सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जर्मनी की अपनी यात्रा सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद आज दिल्ली पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने के भारत के कड़े संदेश को आगे बढ़ाया। यात्रा से लौटने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उनके प्रतिनिधिमंडल ने फ्रांस, इटली, डेनमार्क, इंग्लैंड, ब्रसेल्स और जर्मनी का दौरा किया और इन देशों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि भारत और यूरोप के बीच एक नया रिश्ता स्थापित होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर यूरोप भारत के साथ खड़ा है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों ने प्रमुख साझेदार देशों का दौरा किया है । उन्होंने कहा कि यह, आतंकवाद के खिलाफ भारत के सामूहिक संकल्प को दर्शाता है। श्री रविशंकर प्रसाद ने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत की राष्ट्रीय सहमति और दृढ़ दृष्टिकोण को दृढ़ता से प्रस्तुत किया।