मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 14, 2024 5:00 अपराह्न | PM

printer

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज डोडा के स्‍पोर्ट्स स्‍टेडियम में एक जनसभा को संबोधित किया

 

 

    भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज डोडा के स्‍पोर्ट्स स्‍टेडियम में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्‍होंने जम्‍मू-कश्‍मीर के लोगों से विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवारों को मतदान करने का आग्रह किया।

श्री मोदी ने कहा कि सुरक्षित और समृद्ध जम्‍मू-कश्‍मीर एक साथ मिलकर बनेगा। उन्‍होंने कहा कि इस बार का चुनाव केन्‍द्र शासित प्रदेश के भाग्‍य का निर्णय करने जा रहा है। श्री मोदी ने मतदाताओं से कहा कि जिन राजनीतिक दलों पर उन्होंने भरोसा किया, उन्होंने उनके बच्चों की उपेक्षा की और केवल अपने परिवारों के हितों को आगे बढ़ाया। उन्‍होंने कहा कि जम्मू-कश्‍मीर के युवा आतंकवाद से पीडि़त हैं और पार्टियां लोगों को गुमराह करके परिवारवाद को बढ़ावा दे रही है।

श्री मोदी ने कहा कि वे जम्‍मू-कश्‍मीर के हर बच्‍चे को अच्‍छी शिक्षा देना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भाजपा सरकार ने युवाओं के बेहतर भविष्‍य के लिए केन्‍द्र शासित प्रदेश में विभिन्‍न स्‍कूलों और कॉलेजों का उद्घाटन किया है। श्री मोदी ने कहा कि डोडा में एक मेडिकल कॉलेज की काफी समय से लंबित मांग को भी हाल ही में भाजपा सरकार ने ही पूरा किया है।