भारतीय कंपाउंड पुरुष अंडर-21 टीम ने आज कनाडा में 2025 विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप में जर्मनी को हराकर अपना पहला जूनियर विश्व खिताब जीता। भारत और जर्मनी दोनों टीम का स्कोर 233-233 था। इसके बाद स्वर्ण पदक के लिए हुए शूटऑफ मुकाबले में कुशल दलाल, मिहिर अपार और गणेश मणिरत्नम की भारतीय तिकड़ी ने जर्मनी को हरा दिया। भारतीय तीरंदाजों के लिए एक और यादगार पल तब आया जब मोहित डागर, योगेश जोशी और देवांश सिंह की कंपाउंड पुरुष अंडर-18 टीम ने फाइनल में अमरीका को 224-222 से हराकर कैडेट विश्व चैंपियन का खिताब भी अपने नाम कर लिया।
Site Admin | अगस्त 23, 2025 2:06 अपराह्न
भारतीय कंपाउंड पुरुष अंडर-21 टीम ने विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप में जर्मनी को हराकर पहला जूनियर विश्व खिताब जीता
