मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 8, 2025 9:33 पूर्वाह्न

printer

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की युवा एक दिवसीय श्रृंखला 3-2 से जीती

क्रिकेट में, भारत अंडर-19 टीम ने आज इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ 5 मैचों की युवा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला सभ्यता 3-2 से अपने नाम कर ली। श्रृंखला के 5वें और आखिरी मैच में इंग्लैंड ने वॉर्सेस्टर के काउंटी ग्राउंड में भारत को 7 विकेट से हरा दिया। हालांकि, आयुष म्हात्रे की अगुआई वाली भारतीय जीतने में कामयाब रही। अंतिम मुकाबले में, भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवर में 9 विकेट पर 210 रन बनाए। आरएस अंबरीश नाबाद रहे और उन्होंने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए। जवाब में, मेजबान टीम ने 32वें ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ओपनिंग बल्लेबाज बेन डॉकिन्स के 66 और बेन मेयस की नाबाद 82 रनों की पारी की बदौलत मेजबान टीम ने मैच जीत लिया। भारत की ओर से नमन पुष्पक ने 2 विकेट और दीपेश देवेंद्रन ने 1 विकेट हासिल किया। युवा भारतीय टीम अब 12 जुलाई से बेकेनहैम में इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ दो युवा टेस्ट मैच खेलेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला