जून 6, 2025 2:03 अपराह्न

printer

भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्‍व में जर्मनी पहुंचा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्‍व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जर्मनी पहुंचा है। जर्मनी में भारत के राजदूत अजीत गुप्‍ते ने प्रतिनिधिमंडल का स्‍वागत किया। चर्चा में भारत-जर्मनी के संबंधों पर अवलोकन शामिल था। इस चर्चा में रणनीतिक साझेदारी का विस्‍तार करने और व्‍यापार तथा निवेश, रक्षा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और मोबिलिटी में सहयोग बढ़ाने पर ध्‍यान केन्द्रित किया गया।

   

 

इस बीच पांच देशों की यात्रा के अंतिम चरण में कल रात कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्‍व वाले प्रतिनिधिमंडल ने वॉशिगटन में उपराष्‍ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात की। बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल की यात्रा की सफलता को लेकर श्री थरूर ने मीडिया को बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने ऑपरेशन सिंदूर और इसकी अनिवार्यता के  संदेश का प्रसार विभिन्‍न देशों में किया।

 

 

उन्‍होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने इस अवसर का उपयोग यात्रा पर गए सभी देशों के साथ भारत के संबंधों के महत्व की पुष्टि करने के लिए किया। उन्‍होंने कहा कि इन देशों में भारत को महत्‍वपूर्ण समर्थन और सहानूभूति मिली। श्री थरूर ने विभिन्‍न देशों की उच्‍च स्‍तरीय हस्तियों के साथ बैठक कराने का प्रबंध करने में विभिन्‍न देशों में स्थित भारत दूतावासों की सराहरा भी की।

   

 

आतंकवाद के विरूद्ध भारत के कडे़ रूख का संदेश ले जाने वाले सात प्रतिनिधिमंडलों में से पांच प्रतिनिधिमंडल विभिन्‍न देशों की सफल यात्रा करने के बाद भारत लौट चुके हैं। इस यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडलों ने अपने अंतर्राष्‍ट्रीय आउटरीच के हिस्‍से के रूप में विदेशी नेताओं, वरिष्‍ठ अधिकारियों, महत्‍वपूर्ण थिंक टैंको, मीडिया और भारतीय समुदाय के लोगों से विचार-विमर्श किया।