मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 18, 2024 7:35 अपराह्न

printer

भाजपा वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शिवमोग्गा में रैली के दौरान कांग्रेस पर कड़ा आक्षेप किया

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कांग्रेस पर कड़ा आक्षेप किया है। शिवमोग्गा में रैली के दौरान श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार, लूट और तुष्टिकरण की राजनीति करती है जबकि भाजपा का मतलब है विकास और मजबूत भारत। उन्‍होंने कहा कि पिछले दस वर्षों के दौरान 25 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाया गया। श्री मोदी ने कहा कि कर्नाटक में आयुष्‍मान भारत मुफ्त चिकित्‍सा उपचार से 75 लाख लोगों को लाभ मिला, 40 लाख गरीब महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिए गए और नौ लाख लोगों को मकान दिए गए।

प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि अगले पांच वर्षों में सभी पात्र लोगों को केन्‍द्र सरकार की विभिन्‍न सामाजिक कल्‍याण योजनाओं के दायरे में लाया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि पिछले दस वर्ष के शासन के बाद देश को अब हरित गलियारों, एक्‍सप्रेस वे, वंदे भारत और नमो भारत रेलगाड़ियों, हाईस्‍पीड इंटरनेट, यूपीआई और मैट्रो सेवाओं के लिए पहचाना जाता है।