मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 26, 2024 9:30 अपराह्न

printer

भाजपा ने भारत माता की जय और जय हिंद के नारे पर टिप्पणी को लेकर मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केरल के मुख्यमंत्री की कडी आलोचना की

 

    भारतीय जनता पार्टी ने आज भारत माता की जय और जय हिंद के नारे पर टिप्पणी को लेकर मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की कडी आलोचना की है। नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि श्री विजयन की यह टिप्पणी कि ये नारे सबसे पहले एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा लगाए गए थे, एक विचित्र टिप्पणी है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसे एक विशेष समुदाय से जोड़ना, वाम दल की विभाजनकारी मानसिकता को दर्शाता है। कल मलापुरम में नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में एक रैली को संबोधित करते हुए पिनाराई विजयन ने कहा था कि ये दोनों नारे सबसे पहले एक विशेष समुदाय के दो लोगों ने लगाए थे और पूछा था कि क्या आर एस एस उन्हें छोड़ने के लिए तैयार होगा