भाजपा ने घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राज़ील और नामीबिया की पाँच देशों की यात्रा को बेहद सफल बताया है, जिसमें भारत ने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए, पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर प्रधानमंत्री द्वारा आतंकवाद के मुद्दे पर वैश्विक स्वीकृति स्थापित की गई। उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन में न केवल आतंकवाद के मुद्दे पर भारत के रुख का सर्वसम्मति से समर्थन हुआ, बल्कि प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि आतंकवाद के पीड़ितों और आतंकवाद के प्रायोजकों को एक ही तराजू पर नहीं तौला जा सकता। उन्होंने कहा कि भारत ने घाना और नामीबिया के साथ भी समझौता किया, जो खनिजों और दुर्लभ मृदा पदार्थों से समृद्ध हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के सत्ता में आने से पहले ब्रिक्स को सबसे कमज़ोर स्थान माना जाता था, लेकिन अब भारत सबसे उज्ज्वल स्थान बन गया है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि भारत एकमात्र देश है जो ब्रिक्स और क्वाड का सदस्य है। श्री त्रिवेदी ने यह भी कहा कि इससे यह साबित होता है कि भारत की विदेश नीति एक नए युग में प्रवेश कर चुकी है।
Site Admin | जुलाई 10, 2025 2:52 अपराह्न
भाजपा ने घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राज़ील और नामीबिया की पाँच देशों की यात्रा को बेहद सफल बताया है