मार्च 15, 2025 4:53 अपराह्न

printer

भाजपा ने कर्नाटक सरकार द्वारा सरकारी ठेकों में कुछ अल्पसंख्यकों को चार प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले को असंवैधानिक बताया है

भाजपा ने कर्नाटक सरकार द्वारा सरकारी ठेकों में कुछ अल्पसंख्यकों को चार प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले को असंवैधानिक बताया है। आज नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारतीय संविधान के तहत धर्म आधारित आरक्षण की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि सामाजिक और शैक्षणिक पिछड़ेपन के आधार पर आरक्षण दिया जाना चाहिए। श्री प्रसाद ने यह भी कहा कि तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति में कांग्रेस द्वारा स्थापित नए मानक राष्ट्र के लिए हानिकारक हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला