नवम्बर 9, 2025 8:42 अपराह्न

printer

भाजपा ने आप पर लगाया आरक्षित सीट पर पुरुष प्रत्याशी घोषित करने का आरोप

 भाजपा ने दिल्‍ली नगर निगम उप-चुनाव के लिएआम आदमी पार्टी द्वारा घोषित किये गये प्रत्‍याशियों को लेकर टिप्‍पणी की है। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि आम आदमी पार्टी ने दिचाऊं कलां सीट से केशव चौहान के नाम की घोषणा की है, जबकि यह सीट महिला आरक्षित है। वहीं, भाजपा ने यह भी आरोप लगाया है कि विनोद नगर वार्ड से पूर्व पार्षद गीता रावत को फिर से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है, जबकि उन पर भ्रष्टाचार के आरोप रहे हैं।