अप्रैल 9, 2025 8:37 अपराह्न

printer

भाजपा ने आज वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रुख की आलोचना की है

भाजपा ने आज वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रुख की आलोचना की है। आज नई दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने वक्फ की आठ लाख संपत्तियों पर राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि इन जमीनों पर एक भी स्कूल, अस्पताल या कौशल केंद्र नहीं बनाया गया है। वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की निंदा करते हुए श्री प्रसाद ने भड़काऊ भाषणों पर कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि गरीब महिलाओं और पिछड़े मुसलमानों के फायदे के लिए जो विधेयक लाया गया है, उस पर हंगामा करना सही नहीं है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला