मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 1, 2024 8:01 अपराह्न | भाजपा-विपक्ष

printer

भाजपा ने आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर हिंदू देवी-देवताओं से संबंधित उनकी हालिया कथित टिप्पणी को लेकर निशाना साधा

 

    भाजपा ने आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर हिंदू देवी-देवताओं से संबंधित उनकी हालिया कथित टिप्पणी को लेकर निशाना साधा। नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भगवान राम और भगवान शिव से संबंधित उनकी टिप्पणियों पर आपत्ति जताते हुए आरोप लगाया कि इसका उद्देश्य विभाजन पैदा करना है। उन्होंने समाजवादी पार्टी नेता मारिया आलम खान की हालिया कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों का हवाला देते हुए विपक्ष पर भी निशाना साधा, जबकि उनके समर्थकों से विपक्षी उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की अपील की। श्री भाटिया ने कहा, पिछले 24 घंटों में आई.एन.डी.आई.ए. ब्लॉक के सदस्यों ने ऐसे बयान दिए हैं जो न केवल भारतीय संविधान बल्कि आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन करते हैं। उन्होंने विपक्ष पर देश में नफरत को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।