फ़रवरी 8, 2025 8:59 अपराह्न

printer

भाजपा के प्रवेश सिंह वर्मा ने आज अपनी जीत के बाद, अपने पिताजी तथा दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री स्वर्गीय डॉ. साहिब सिंह वर्मा को याद कर उन्हें नमन किया

नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा के प्रवेश सिंह वर्मा ने आज अपनी जीत के बाद, अपने पिताजी तथा दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री स्वर्गीय डॉ. साहिब सिंह वर्मा को याद कर उन्हें नमन किया। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री वर्मा ने कहा है यह ऐतिहासिक विजय, दिल्‍ली की जनता के साथ-साथ सेवा, सुशासन पर विश्वास और आशीर्वाद की जीत है। श्री वर्मा ने नई दिल्‍ली विधानसभा सीट पर दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता संदीप दीक्षित को पराजित किया है।

    वहीं, दिल्‍ली की निवर्तमान मुख्‍यमंत्री और कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की उम्‍मीदवार आतिशी ने आज अपनी जीत के बाद स्‍थानीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्‍होंने सभी लोगों का, उन्‍हें समर्थन देने और विजयी बनाने के लिए आभार व्‍यक्‍त किया। सुश्री आतिशी ने इस सीट पर भाजपा के वरिष्‍ठ नेता रमेश बिधूडी और कांग्रेस की वरिष्‍ठ नेता अल्‍का लाम्‍बा को पराजित किया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला