मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 26, 2024 7:45 अपराह्न

printer

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

 

    भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सभी 6 बागी विधायकों को विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। इनमें धर्मशाला से सुधीर शर्मा, लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर, सुजानपुर से राजिंदर राणा, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, गगरेट से चैतन्य शर्मा और कुटलाहर से देवेंद्र कुमार भुट्टो शामिल हैं। इन विधायकों को बजट सत्र के दौरान बजट पारित होने के समय सदन में मौजूद नहीं रहने के कारण राज्य विधानसभा अध्यक्ष ने अयोग्य घोषित कर दिया था।

    इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा ने रवि ठाकुर को लाहौल स्पीति से पार्टी उम्मीदवार घोषित किए जाने पर आपत्ति जताई है और कांग्रेस से चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं।