मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 8, 2024 7:06 अपराह्न | BJP

printer

भाजपा का सदस्‍यता अभियान

भाजपा ने अपने पार्टी सदस्‍यता अभियान के तहत आज राजधानी दिल्ली की ढाई सौ से अधिक झुग्‍गी कलस्‍टरों में पार्टी का सदस्‍यता अभियान चलाया। इस दौरान दिल्ली भाजपा की सह प्रभारी डा. अल्का गुर्जर और केंद्रीय राज्‍य मंत्री तथा वरिष्‍ठ नेता हर्ष मल्होत्रा उपस्थित रहे।

    दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि झुग्गी क्लस्टरों में रह रहे लोग उत्साह के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं, क्योंकि वह केजरीवाल सरकार से निराश हैं। उन्होंने दिल्‍ली सरकार पर आरोप लगाया कि बीते दस वर्षों में सरकार ने झुग्गी बस्तियों के कल्याण के लिए कोई काम नहीं किया, बल्कि सरकार झुग्गी बस्तियों को तोड़ने का लगातार आदेश दे रही है।

    श्री मल्होत्रा ने पटपडगंज के इंदिरा कैम्प में सदस्यता अभियान के दौरान कहा कि आज झुग्गी वासी भी अपने घर का सपना देखते हैं और उन्‍हें विश्‍वास है कि यह तभी साकार होगा, जब दिल्‍ली में भाजपा की सरकार सत्ता में आएगी। वहीं, डा. अल्का गुर्जर ने कहा कि सदस्‍यता अभियान के दौरान, नये सदस्यों का पार्टी के प्रति आकर्षण देखने को मिल रहा है।