मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 10, 2025 11:30 पूर्वाह्न

printer

भक्तिभाव से मनाया जा रहा है दो दिवसीय गुरुपूर्णिमा का उत्सव

प्रदेशभर में दो दिवसीय गुरुपूर्णिमा का उत्सव भक्तिभाव से मनाया जा रहा है। इस दौरान गुरू दीक्षाए, सांस्कृतिक सभाएं और गुरू शिष्य परम्परा के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भोपाल के कमला नेहरू सांदीपनि कन्या विद्यालय में गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस मौके पर विद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे और विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिल वितरण का शुभारंभ करेंगे।

 

खंडवा-निमाड़ के अवधूत दादा जी धूनी वाले की समाधि पर आज 108 दीपकों से आरती होगी। साथ ही विशेष पूजा अर्चना की जा रही हैं। नर्मदापुरम में आश्रमों और विभिन्न धार्मिक स्थलों पर गुरुओं वंदना कर दीक्षा ली जा रही है। नर्मदापुरम में इस अवसर पर कई मंदिरों और आश्रमों में विशेष पूजा-अर्चना और अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं। जबलपुर के गौर तट, ग्राम सलैया, पड़वार में गुरुचरणों की छांव में आध्यात्मिक आयोजन होंगे।