अक्टूबर 24, 2024 6:14 पूर्वाह्न

printer

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद रूस से नई दिल्ली वापस लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद कल रात नई दिल्ली लौट आए। अपनी यात्रा के दौरान श्री मोदी ने शिखर सम्मेलन के मौके पर चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। श्री मोदी ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें कीं।