मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 10, 2024 8:38 पूर्वाह्न

printer

बैडमिंटन: आर्कटिक ओपन 2024 प्रतियोगिता के पुरुष सिंगल्‍स प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे भारत के किरण जॉर्ज

बैडमिंटन में, भारत के किरण जॉर्ज कल फिनलैंड के वंता में आयोजित आर्कटिक ओपन 2024 प्रतियोगिता के पुरुष सिंगल्‍स प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने विश्‍व के 25वीं वरीयता प्राप्‍त ताइवान के वांग त्ज़ु वेई को लगातार सेटों में 23-21, 21-18 से हराया।

 

आज दूसरे दौर में किरण का मुकाबला मौजूदा एशियाई चैंपियन इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी से होगा। इससे पहले, भारत के लक्ष्य सेन अपने डेनिश प्रतिद्वंद्वी रासमस गेम्के के पुरुष सिंगल्‍स राउंड 32 प्रतियोगिता से हटने के बाद वॉकओवर के साथ आगे बढ़ गए थे। लक्ष्‍य सेन का मुकाबला आज चीनी ताइपे के चाउ टीएन चेन से होगा।

 

महिला सिंगल्‍स में, भारत की मालविका बंसोड़, उन्नति हुडा और आकर्षी कश्यप भी राउंड 16 में पहुंच गईं हैं। मालविका का सामना आज थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन से, उन्नति का मुकाबला कनाडा की मिशेल ली से और आकर्षी कश्यप का सामना चीन की हान यू से होगा।

 

मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में आज सतीश कुमार करुणाकरन और आद्या वरियाथ की भारतीय जोड़ी का मुकाबला चेंग जिंग और झांग ची की चीनी जोड़ी से होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला