बैडमिंटन में, अबू धाबी में अल ऐन मास्टर्स-2025 टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के फाइनल में आज भारत की उभरती बैडमिंटन खिलाडि़यों तस्नीम मीर और श्रेयांशी वलीशेट्टी आमने-सामने होंगी। पुरुष डबल्स के फाइनल में आज भारत के हरिहरन अम्साकारुनन और अर्जुन मदाथिल रामचंद्रन इंडोनेशिया की जोड़ी के साथ खेलेंगे। इससे पहले, कल पुरूष सिंगल्स के सेमीफाइनल में किदांबी श्रीकांत को मलेशिया के ऐदिल शोलेह से हार का सामना करना पड़ा।
Site Admin | अक्टूबर 5, 2025 9:30 पूर्वाह्न
बैडमिंटन: अल ऐन मास्टर्स-2025 टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के फाइनल में आज भारत की तस्नीम मीर और श्रेयांशी वलीशेट्टी आमने-सामने
