बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भगदड़ में सात लोगों की मौत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पहली आईपीएल जीत का जश्न दुखद हो गया। घटना में 24 अन्य घायल भी हुए हैं। भगदड़ हजारों प्रशंसकों के जल्दबाजी में विभिन्न दरवाजों से स्टेडियम में घुसने की कोशिश करने के कारण हुई। घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कर्नाटक सरकार ने इससे पहले सुरक्षा कारणों से विधान सौधा से चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम तक विजय परेड रद्द कर दी थी। पुलिस कल रात से ही जश्न मना रही भीड़ को नियंत्रित कर रही है। सरकार के सम्मान समारोह को देखने के लिए विधान सौधा परिसर में भी भारी भीड़ है।
Site Admin | जून 4, 2025 8:06 अपराह्न
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भगदड़ में सात लोगों की मौत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पहली आईपीएल जीत का जश्न दुखद