मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बुंदेलखंड के वीर योद्धाओं को उनकी वीरता और अद्वितीय पराक्रम के लिये सदैव याद किया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव कल खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेंसन सेंटर में बागेश्वर धाम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संभावित आगमन के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा में यह बातें कही। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम पूर्ण गरिमामय होना चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं रखी जाये। उन्होंने कहा कि पन्ना में मिलने वाले हीरे के साथ कई कारण से बुंदेलखंड की गौरवशाली परंपरा रही है।