भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड-बीसीसीआई ने एशिया कप ट्रॉफी विवाद को लेकर एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के खिलाफ कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान मोहसिन द्वारा किए गए हंगामें पर रोष व्यक्त किया है। बीसीसीआई ने बैठक के दौरान अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि ट्रॉफी भारतीय टीम को सौंपी जानी चाहिए। बैठक में बीसीसीआई के प्रतिनिधि राजीव शुक्ला ने नकवी से कड़े सवाल पूछे।
फाइनल में भारत द्वारा पाकिस्तान को हराने के तुरंत बाद पुरस्कार वितरण समारोह में विवाद खड़ा हो गया, जब कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था।