शीर्ष वरीयता प्राप्त तन्वी शर्मा ने गुवाहाटी में बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के महिला सिंगल्स में सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए पदक पक्का कर लिया है।
सोलह वर्षीय तन्वी ने आज क्वार्टर फाइनल के रोमांचक मुकाबले में जापान की साकी मत्सुमोतो को 13-15, 15-9, 15-10 से हराया। हालांकि, उन्नति हुड्डा थाईलैंड की दूसरी वरीयता प्राप्त अन्यापत फिचितफोन से हारकर बाहर हो गईं।
भारत की मिक्सड डबल्स जोड़ी, भव्या छाबड़ा और विशाखा टोप्पो का अभियान भी चीनी ताइपे की जोड़ी से हार के साथ समाप्त हो गया।
लड़कों के सिंगल्स में भी ज्ञान दत्तू को हार का सामना करना पड़ा।