केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो – सीबीआई ने आज नीट यूजी परीक्षा के प्रश्नपत्र कथित रूप से लीक होने के मामले में पटना की बेऊर सैन्ट्रल जेल में आरोपियों से पूछताछ की। सीबीआई ने इस मामले में पटना जेल में लगातार दूसरे दिन पूछताछ की। अब तक सीबीआई बिहार और झारखंड से पांच संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चुकी है। बेऊर जेल में बंद 13 अन्य आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है, जिन्हें बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पहले गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने 24 जून को यह मामला अपने हाथ में लिया था।