बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए सभी प्रबंध कर लिए गए हैं। इस चरण में 20 जिलों में फैले 122 निर्वाचन क्षेत्रों में कल मतदान होगा। 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता 136 महिलाओं सहित 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे समाप्त होगा। सुरक्षा कारणों से 7 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा। पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से नेपाल से सटी सीमाओं और उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड से लगने वाली अंतर्राजीय सीमाओं को सील कर दिया गया है और नियमित गश्त जारी है। नेपाल के जयनगर, मधुबनी और जनकपुर के बीच मैत्री एक्सप्रेस रेलगाड़ी का परिचालन चुनाव संपन्न होने तक रद्द कर दिया गया है।
निर्वाचन आयोग ने पूरी चुनाव प्रक्रिया की निगरानी करने के लिए पटना के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय में उन्नत नियंत्रण और कमांड केन्द्र स्थापित किया गया हे। इसी प्रकार के नियंत्रण कक्ष सभी 20 जिला मुख्यालयों में भी स्थापित किए गए हैं। महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए पांच सौ 95 मतदान केन्द्रों के प्रबंधन की जिम्मेदारी पूरी तरह से महिला चुनाव कर्मियों को दी गई है। वहीं, 21 लोकनिर्माण विभाग के मतदान बूथों का संचालन दिव्यांगजन करेंगे। साथ ही 316 मॉडल मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।