मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 18, 2025 7:59 पूर्वाह्न

printer

बिहार में एनडीए के नवनिर्वाचित विधायक कल पटना में अपने नेता का चुनाव करेंगे

बिहार में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एन.डी.ए. के नव-निर्वाचित विधायकों की कल पटना में बैठक होगी, जिसमें एन.डी.ए. विधायक दल का नेता चुना जाएगा। एन.डी.ए. के पांच घटक दलों- भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड, लोकजनशक्ति पार्टी-रामविलास, हिन्‍दुस्‍तानी अवाम मोर्चा और राष्‍ट्रीय लोक मोर्चा के 202 विधायक इस बैठक में शामिल होंगे।

 

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के एन.डी.ए. विधायक दल का एक बार फिर नेता चुने जाने की सम्‍भावना है। इसके बाद, एन.डी.ए. के नेता राज्‍य में नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। 

 

इससे पहले, भाजपा और जनता दल यूनाइटेड अलग-अलग बैठकों में अपने-अपने विधानमण्‍डल दल का नेता चुनेंगे। यह बैठके कल होने की उम्‍मीद हैं।

 

इस बीच, एन.डी.ए. के दो प्रमुख घटक दलों भाजपा और जनता दल यूनाइटेड सरकार के गठन, मंत्रिमंडल का आकार और विभिन्‍न घटकों में मंत्री पदों के वितरण के संबंध में बातचीत जारी है।

 

अंतिम फैसले और भाजपा के शीर्ष नेताओं से विचार-विमर्श के लिए जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी अध्‍यक्ष संजय झा और पार्टी के वरिष्‍ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्‍लन सिंह कल नई दिल्‍ली पहुंचे।

 

इस बीच, पटना के गांधी मैदान में नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी अंतिम चरण में हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा शासित राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों, सहित एनडीए के कई वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की सम्‍भावना है।

 

राज्‍य मंत्रिमंडल ने 17वीं विधानसभा को 19 नवम्‍बर से भंग करने की सिफारिश की है। उम्‍मीद है कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार कल राज्‍यपाल को इस्‍तीफा सौंपेंगे, जिसके बाद वे नई सरकार के गठन का दावा पेश करेंगे।