मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

बिहार में नेशनल पेंशन स्कीम -वात्सल्य योजना के शुभारंभ के अवसर पर आज पटना में कार्यक्रम आयोजित किया गया

बिहार में नेशनल पेंशन स्कीम -वात्सल्य योजना के शुभारंभ के अवसर पर आज पटना में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न बैंक के प्रतिनिधि, पीएफआरडीए के अधिकारी और अभिभावक बच्चों के साथ मुख्य समारोह से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये जुड़े। 
 
भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि नेशनल पेंशन योजना के अंतर्गत शुरु की गयी वात्सल्य योजना छोटी बचत करने वालों के लिए सुनहरा अवसर है। एनपीएस वात्सल्य योजना के उदघाटन के अवसर पर पटना में आयोजित कार्यक्रम में श्री श्रीवास्तव ने कहा कि योजना में कई प्रकार के आकर्षक फीचर्स हैं। 
यह योजना छोटी-छोटी बचत करने वालों के लिए सुनहरा अवसर है।
उन्होंने बताया कि शिक्षा, शादी विवाह और कुछ अन्य आवश्यक कार्य के लिए जमा राशि यानी कार्पस से पैसे निकालने की भी अनुमति है। 
 
कार्यक्रम में चौदह बच्चों को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में पेंशन विनियामक विकास प्राधिकरण – पीएफआरडीए की ओर से स्थायी लेखा खाता संख्या – प्राण नंबर भी दिया गया।