बिहार में, चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जन शक्ति पार्टी–आर ने अरुण भारती को जमुई संसदीय सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। श्री पासवान ने आज उन्हें पार्टी का चुनाव चिन्ह आवंटित किया। चिराग पासवान 2014 और 2019 में जमुई लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और उन्होंने हाजीपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
बिहार में एन.डी.ए. में सीट बंटवारे के समझौते में लोक जनशक्ति पार्टी–आर पार्टी को पांच सीटें मिली हैं।