मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 22, 2025 10:15 पूर्वाह्न

printer

बालाघाट जिले में पोषण पखवाड़े की कैलेण्डर वार गतिविधियां जारी

बालाघाट जिले में पोषण पखवाड़े की कैलेण्डर वार गतिविधियां निरंतर जारी हैं। कल आंगनवाड़ी केंद्र कोसमी ,समनापुर एवं लिंगा में अति गंभीर कुपोषण व माध्यम गंभीर कुपोषण बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। बच्चों को जांच उपरांत आवश्यकतानुसार आयरन सिरपमल्टीविटामिन सिरपतथा एमॉक्सिलिन का वितरण किया गया एवं बच्चों के हीमोग्लोबिन स्तर की जांच की गई । साथ ही माताओं के साथ  पोषण संवाद किया गया। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक श्रीमती दीपिका चौहान के साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं आशा कार्यकर्ताए एवं अन्य हितग्राही उपस्थित रहे।