उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बारिश और भूस्खलन से प्रभावित राज्य के सभी क्षेत्रों में राहत कार्य लगातार जारी हैं। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री मार्ग पर सिलाई बैंड के पास मरम्मत का काम चल रहा है। यहां भूस्खलन के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। बेली ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, इसके अगले कुछ दिनों में चालू होने की उम्मीद है।
बारिश और भूस्खलन के कारण पहाड़ी जिलों में बंद 50 से अधिक सड़कों को खोलने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।