बांग्लादेश सरकार ने सचिव असद आलम सियाम को देश का विदेश सचिव नियुक्त किया है। वे अमरीका में बांग्लादेश के राजदूत के रूप में काम कर चुके हैं। पिछले साल सितंबर में सरकार ने जशीम उद्दीन को बांग्लादेश का 27वां विदेश सचिव नियुक्त किया था। इस साल 23 मई को उन्होंने विदेश सचिव के रूप में अपनी ज़िम्मेदारियाँ छोड़ दीं और तब से सचिव मोहम्मद रूहुल आलम सिद्दीकी यह जिम्मेदारी निभा रहे थे।
Site Admin | जून 19, 2025 9:11 अपराह्न
बांग्लादेश सरकार ने सचिव असद आलम सियाम को देश का विदेश सचिव नियुक्त किया है