बां
बांग्लादेश में अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने पिछले वर्ष पांच अगस्त को जन-आंदोलन के दौरान छह प्रदर्शनकारियों की हत्या पर आठ पुलिस अधिकारियों के विरूद्ध आरोप तय किये हैं। इनमें ढाका के पूर्व महानगर पुलिस आयुक्त हबीबुर रहमान, उनके चार अधीनस्थ अधिकारी तथा तीन सिपाही शामिल हैं। बांग्लादेश की सरकारी समाचार एजेंसी बांग्लादेश संबाद संस्था ने बताया है कि इस मामले में पहला मामला जुलाई-2024 में दर्ज किया गया था। अभियोजको ने आरोप लगाया है कि रहमान और अन्य अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करने के आदेश दिये तथा गोलीबारी में मदद की। इस घटना में चंखरपूल क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने प्रदर्शकारियों पर गोलियां चलाईं।
न्यायाधिकरण की जांच एजेंसी ने छह महीने की जांच के बाद 90 पेज की रिपोर्ट सौंपी है। इसमें 79 गवाहों के बयान दर्ज किये गये। इसके अलावा 19 वीडियो फुटेज, 11 समाचार-पत्र रिपोर्ट, दो ऑडियो फाइल, 11 पुस्तक या रिपोर्ट और छह मृत्यु प्रमाण-पत्र शामिल हैं। मुख्य अभियोजक मोहम्मद ताजुल इस्लाम ने कहा है कि सबूत स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि आरोपी अधिकारियों और इन हत्याओं में सीधा संबंध है।