मई 22, 2025 8:57 अपराह्न

printer

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी -बीएनपी ने प्रोफेसर यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार खलीलुर रहमान को उनके पद से तत्काल हटाने का आह्वान किया है

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी -बीएनपी ने प्रोफेसर यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार खलीलुर रहमान को उनके पद से तत्काल हटाने का आह्वान किया है। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान के बारे में कल सुरक्षा सलाहकार द्वारा की गई टिप्पणी का विरोध करते हुए बीएनपी ने उनके बयान की निंदा की है।

    बीएनपी के वरिष्ठ संयुक्त महासचिव रूहुल कबीर रिजवी ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राष्‍ट्र के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता। खलीलुर रहमान को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद से तत्काल हटाया जाना चाहिए। देश और विदेश में उनके ठिकानों का विवरण सार्वजनिक किया जाना चाहिए। श्री रिजवी ने कहा कि सुरक्षा सलाहकार का बयान, लोगों की नज़र में फासीवादी बयानबाजी की पुनरावृत्ति है।

    इससे पहले कल ढाका में विदेश सेवा अकादमी में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ. खलीलुर रहमान ने कहा था कि अगर उन्‍हें  अमरीका में रहने के कारण विदेशी नागरिक कहा जा रहा है, तो बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान, जो कई सालों से ब्रिटेन में रह रहे हैं, उन्‍हें भी विदेशी कहा जा सकता है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला