मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 7, 2024 4:41 अपराह्न | ढाका-परामर्श

printer

बांग्लादेश के मौजूदा हालात को देखते हुए ढाका में स्थित भारतीय उच्चायोग ने वहां रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों को पूरी सतर्कता बरतने की सलाह दी है

बांग्लादेश के मौजूदा हालात को देखते हुए ढाका में स्थित भारतीय उच्चायोग ने वहां रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों को पूरी सतर्कता बरतने की सलाह दी है। उच्‍चायोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय नागरिक अनावश्‍यक कहीं भी आने जाने से बचें और अपने घरों में ही रहें।  आपातकालीन स्थिति में भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए उच्‍चायोग ने कुछ टेलीफोन नंबर जारी किए हैं। इन नबंरो पर उच्‍चायोग को चौबीस घंटे किसी भी समय सीधे कॉल किया जा सकता है या उससे व्‍हाट्अप के जरिए संपर्क किया जा सकता है। ये नम्‍बर हैं + 8 8 0 – 1 9 3 7 4 0 0 5 9 1, + 8 8 0 – 1 8 1 4 6 5 4 7 9 7, + 8 8 0 – 1 8 1 4 6 5 4 7 9 9 , + 8 8 0 – 1 7 8 8 1 4 8 6 9 6, और + 8 8 0 – 1 3 1 3 0 7 6 4 1 1.

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला