बहराइच में भेड़िये की धरपकड़ के लिए वन विभाग का ऑपरेशन जारी है। ग्रामीणों को भेड़िये के आतंक से बचाने के लिए लगातार गश्त की जा रही है। डीएफओ अजित सिंह ने बताया कि खूंखार भेड़िये को पकड़ने के लिए 22 टीमों द्वारा 75 किमी. के दायरे में कॉम्बिंग की जा रही है। टीम की ओर से ग्रामीणों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। उन्हें रात में घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है और अतिआवश्यक काम पड़ने पर झुंड में निकलने के निर्देश दिये गये हैं। बता दें कि आदमखोर भेड़िये के आतंक से लगभग 35 से अधिक गांवों के ग्रामीण प्रभावित हैं।
Site Admin | अगस्त 30, 2024 7:58 अपराह्न | UP NEWS UPDATE | UTTAR PRADESH NEWS
बहराइच में भेड़िये की धरपकड़ के लिए वन विभाग का ऑपरेशन जारी