एक मानवाधिकार संगठन ने कहा है कि बलूचिस्तान में 2025 में अब तक पाकिस्तान की सेना और सरकार समर्थित दस्तों ने 785 लोगों को जबरन गायब किया है और 121 लोगों की हत्या की है। बलूच राष्ट्रीय आंदोलन के मानवाधिकार विभाग ने बताया कि पीड़ितों में छात्र, पत्रकार और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारी शामिल हैं। इनमें से कई को कराची और इस्लामाबाद से अगवा किया गया।
इससे पहले मानवाधिकार संगठन बलूच यकजेहती समिति ने कहा था कि कई लोगों को जबरन गायब कर उनकी हत्या कर दी गई है।
मानवाधिकार संगठनों ने पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित करने और अधिक उल्लंघनों को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय जांच की मांग की है।